श्राद्ध विज्ञान भाग 11: ताड़न के शिक्षण से आनेवाली पीढ़ी को पितृ आशीर्वाद

Marut

Dharma, Epigenetics, Psycho-epigenetics

#prachodayatspark
#prachodayathealth

——————
श्राद्ध विज्ञान भाग 11: ताड़न के शिक्षण से आनेवाली पीढ़ी को पितृ आशीर्वाद
——————

आप मानो या नहीं, स्थूल और सूक्ष्म रूप में आपके पितृओं के आशीर्वाद से ही जीवन की प्रतिकूल और अनुकूल परिस्थितियों का सामना करना हम सीखते है । जीवन की विभन्न परिस्थितियों में हम जितनी भी स्वैच्छिक प्रतिक्रियाएं देते है वह कहीं न काही हमारे इस जन्म के अनुभव या पितृओं के अनुभव आधारित होती है । अक्सर देखा है की हम कभी कभी कुछ लोगों के प्रतिभाव से चकित हो जाते है के यह ऐसा नहीं कर सकते। ऐसी परिस्थिति में पितृ ही प्रेरणादायी होते है ।

एक संशोधन के अनुसार, बाल्य जीवन में होनेवाली प्रतिकूल पर्यावरणीय परिस्थितियां तनाव प्रतिक्रियाओं को निर्माण करती है और वयस्कता में व्यवहार और संज्ञानात्मक कार्यों को प्रभावित कर सकती हैं। इसके अलावा, वे अक्सर न केवल इन स्थितियों के सीधे संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को बल्कि उनकी संतान को भी प्रभावित करते हैं।

बाल्य जीवन में ताड़न रूपी शिक्षण (शिस्त, संयम, सहनशीलता का शिक्षण) से न मात्र आपके बालक का भविष्य सुधार होता है किन्तु साथ साथ, ऊपर संशोधन में बताया है उसके अनुसार आनेवाली पीढ़ियाँ भी मजबूत बनती है ।

इससे विपरीत, यदि बाल्य जीवन में मानसिक तनाव ग्रस्त वातावरण मिलता है (जो की आजकल स्कूली स्पर्धात्मक वातावरण है \ घर में मातापिता और पारिवारिक क्लेश है) तो उसकी सीधी असर न मात्र आपके बालक पर पड़ती है पर साथ साथ आनेवाली सभी 7 पीढ़ियों को निर्बल बनाती है।

—————

Even if you are rational fanatic, so called modern atheists, you are still being watched by your पितृ/पितर् .
Worshiping them is a sane and truly rational choice as they are the ones, hidden, enveloped in layers of our mind and body, guiding and manufacturing responses in reaction to the changing environment! All along with देवगण & ऋषिगण !
And if you protect your child too much now! you are making life of your grandchildren miserable!! 🙂

[https://www.latimes.com/science/sciencenow/la-sci-sn-stress-father-dna-20141118-story.html](https://www.latimes.com/science/sciencenow/la-sci-sn-stress-father-dna-20141118-story.html)

Leave a Comment

The Prachodayat.in covers various topics, including politics, entertainment, sports, and business.

Have a question?

Contact us