< प्रत्येक भारतीय स्त्री को ये प्रसंग पढ़ना चाहिए >
चाणक्य कल्याणी से : “जिनमें स्थितियों को बदलने का साहस नहीं होता, उन्हें स्थितियों को सहना पड़ता है कल्याणी !
कल्याणी : तो क्या आप की व्यवस्था में भी मेरी मुक्ति का कोई मार्ग नहीं है ?
चाणक्य : यंत्रणाओं से हारकर तो हर कोई मर सकता है, पर यंत्रणाओं पर विजय पा बहुत कम मुक्त होते हैं कल्याणी !
कल्याणी मर जाएगी, मुक्त हो जाएगी ! पर उससे क्या होगा ? क्या तेरी मुक्ति में ही तेरे प्रश्नों का समाधान है ? एक कल्याणी यंत्रणाओं से मुक्त हो जाएगी तो दूसरी कल्याणी दुसरी यंत्रणाओं से ग्रस्त हो जाएगी !
कल्याणी : आपने मेरे प्रश्न का उत्तर नहीं दिया आचार्य !
चाणक्य : तो सुन कल्याणी ! इस समाज की मुक्ति में ही तेरी मुक्ति है !
कल्याणी : यानी मेरी मुक्ति का कोई मार्ग नहीं है ……
चाणक्य : जिन्हें मार्ग दिखाना होता है, आज वे ही मार्ग पूछ रहे हैं ?
कल्याणी : आचार्य ?
चाणक्य : हाँ कल्याणी, तू स्त्री है, इसलिए तेरी ओर मैं और अधिक अपेक्षा से देखता हूँ.
इस संसार को बदलने का सामर्थ्य स्त्री में है !
अपने सामर्थ्य को पहचान !
अगर स्थितियाँ स्वीकार नहीं हैं, तो उन्हें बदल !
ये स्थितियाँ ही तो तेरे गर्भ और ज्ञान को चुनौती दे रही हैं !
उन्हें स्वीकार कर !
याद रख, उत्तर तेरे गर्भ में ही जन्म लेगा !
कल्याणी : क्या वो सामर्थ्य मुझे प्राप्त होगा ?
चाणक्य : जिसके भीतर जितना सत्य होगा, उसे उतना ही सामर्थ्य प्राप्त होगा कल्याणी !
इसलिए कहता हूँ, स्थितियों से भागने का प्रयत्न मत कर !
उनसे लड़ !
यदि पुरानी मर्यादाएँ तेरे मार्ग में आती हैं, तो नवीन संरचना कर; जहाँ तू मुक्त हो !
पुरानी मर्यादाएँ स्वयं तेरा मार्ग छोड़ देंगी !
उठ !
निराश मत हो !
अपने को योग्य बना !
प्रयास कर !
तक्षशिला का भविष्य तो तुझे ही लिखना है !
वह तो तेरे अड्क में ही आकार लेगा !
Thank you🙏🙏
Tejasvi Samvad 👌👌🙏